पी चिदंबरम के केस में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि ऑस्ट्रिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, मलेशिया, मोनाको, ग्रीस, फिलीपींस, श्रीलंका, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका और स्पेन में उनकी संपत्तियां हैं. प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि INX मीडिया केस में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग हुई है. इसलिये चिंदबरम को जांच के लिए हिरासत में लेना जरूरी है. ED ने हलफनामे में यह भी कहा है कि फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट से इस बारे में विशेष इनपुट हासिल हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट में आज यान सोमवार को इस पर सुनवाई होनी है.