क्राइम CONTROL: वर्दी ने नहीं सुनी गुहार, तो एसएसपी ऑफिस में जहर खाया पीड़िता
2020-04-24 4
वो अपने परेशानियों को लेकर थाने का चक्कर काट रहा था. दंबगों से परेशान थाने में कई बार लगाई गुहार. लेकिन जब नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी ऑफिस में जहर खा ली. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना बरेली की है. देखें क्राइम CONTROL में पूरी कहानी.