Exclusive Interview: इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहाम खान ने पाकिस्तान को लेकर खोले कई राज

2020-04-24 2

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहाम खान ने न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इमरान खान को लेकर कई राज खोले. रेहाम खान ने कहा कि इमरान खान सेना की कठपुतली बन गए हैं. युद्ध किसी भी मसले का हल नहीं है. इमरान सरकार की डिप्लोमेसी बहुत ही कमजोर है. रेहाम ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान युद्ध के लिेए जाता है तो फंडिंग उसे बाहर से मिलेगी. NEWS NATION से बातचीत में रेहाम खान ने और क्या कुछ कहा. देखें पूरा Interview.

Videos similaires