Lok Sabha Election : कर्नाटक में जेडीएस से गठबंधन को लेकर राहुल गांधी के घर बैठक

2020-04-24 0

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देशभर में सरगर्मी शुरू हो गई है. बड़ी पार्टियों ने अपने सहयोगी के साथ चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन का गुणा-भाग शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के घर जाकर करीब 2 घंटे तक सीट बंटवारे पर मंथन किया. हालांकि, अभी तक दोनों दलों में कोई सहमति नहीं बन पाई है.