सुप्रीम कोर्ट में राफेल मुद्दे की सुनवाई के दौरान रक्षा मंत्रालय से फाइलें चोरी होने की बात को राहुल गांधी ने मुद्दा बनाते हुए गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, फाइलें गायब हो गईं, रोजगार गायब हो गया. चौकीदार के रहते चोरी हो गई. सरकार का काम ही गायब करना हो गया है. उन्होंने कहा- सरकार का नया नारा है 'गायब हो गया.'उन्होंने कहा- राफेल की फाइल में लिखा है कि प्रधानमंत्री समानांतर बातचीत कर रहे थे. यूपीए की डील के अनुसार, राफेल समय पर आता, लेकिन मोदी सरकार में राफेल आने में देरी हो रही है. राफेल आने में इसलिए देरी हो रही है कि अनिल अंबानी को इसका लाभ देना था