IND VS AUS: नागपुर मैच के बाद हीरो बने विजय शंकर

2020-04-24 1

भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर ली है. क्रिकइंफो के अनुसार, भारत ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 963 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 500 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 428 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.दो बार की विश्व विजेता भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 मैचों में 49 जीते हैं और 74 हारे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने 126 मैचों में 59 जीते हैं और 62 हारे हैं.