गाजियाबाद में रोड रेज एक चौंकाने वाला VIDEO सामने आया है. रोड रेज के दौरान मामूली कहासुनी में कार के ड्राइवर ने बोनट पर एक आदमी के साथ लगभग 2 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई. बाद में ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम के वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक व्यक्ति गाड़ी के बोनट पर लटका हुआ है. गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही है. लग्जरी गाड़ी के आसपास से गाड़ियां भी गुजर रही है और वीडियो भी बनाया जा रहा है. लेकिन गाड़ी वाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामला बेहद सनसनीखेज है.