काशी आ रहे हैं पीएम मोदी, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

2020-04-24 0

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता एवं चाक चौबंद इंतजाम सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम दिवस पर पूरे शहर की समुचित सफ़ाई कराये जाने का निर्देश दिया. वाराणसी में हो रहे कार्यक्रम को जीवन्त एवं प्रेरणादायक बनाये जाने का निर्देश भी दिया. महात्मा गांधी ने विश्वनाथ मंदिर के विस्तार को 1916 में सोचा था. लेकिन विस्तार होने में 100 वर्ष लग गए.गौरतलब हैं कि 08 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास एवं प0 दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत लाभार्थी महिलाओं से बातचीत करेंगे तथा उनके द्वारा तैयार उत्पाद को भी देखेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आज 100 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में धरातल पर आ रहा है

Videos similaires