राम मंदिर/ बाबरी मस्जिद विवाद: उमा भारती -राम मंदिर बनाने के अधिकार को कोई चुनौती नहीं दे सकता
2020-04-24 0
राम मंदिर/ बाबरी मस्जिद विवाद पर कोर्ट के फैसले का केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने स्वागत किया है। उमा का कहना है कि लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बनाने के उनके अधिकार को दुनिया में कोई चेलेंज नहीं कर सकता।