विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, भारत के पास बालकोट में कार्रवाई का सबूत है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान जैश के दावों को झुठला रहा है. जैश ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है, जबकि पाकिस्तान की कार्रवाई केवल दिखावा है. पाकिस्तान की ओर से आतंकी संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हमारा सिर्फ एक विमान नष्ट हुआ था. इस वक्त पाकिस्तान जैश के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान बालाकोट की सच्चाई क्यों नहीं दिखा रहा. पाकिस्तान हमले की जिम्मेदारी से बचता रहा है. पाकिस्तान को एफ 16 के इस्तेमाल पर यूएन से मदद की आस है. बता दें कि पाकिस्तान के एफ 16 को अभिनंदन ने ही मार गिराया था. पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की.