जम्मू-कश्मीर के 6 लोकसभा सीट के लिए पांच चरण में चुनाव होने हैं. न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के हिस्से में 3 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में महज 1 सीट जा सकती है. जबकि एनसी के खाते में 1 सीट और पीडीपी को 1 सीट मिल सकती है. अन्य के खाते में कुछ भी जाता नहीं दिखाई दे रहा है. यानी जम्मू-कश्मीर में बीजेपी फतह करती नजर आ रही है.वोट शेयरिंग की बात करें तो बीजेपी को 26 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 23 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. जबिक एनसी को 18 और पीडीपी को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, वहीं अन्य के खाते में 8 प्रतिशत वोट शेयरिंग जा सकती है. 12 प्रतिशत लोग अभी तक कुछ भी कहने से इंकार किया है.