मोहाली में खेले गए 5 वनडे की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से बुरी तरह हरा दिया. 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 गेंदें बाकी रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए. हैंड्सकॉम्ब ने 105 गेंदों पर खेली गई इस पारी में 3 छक्के और 8 चौके लगाए. उस्मान ख्वाजा ने भी 99 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज एश्टन टर्नर ने भारत की मुट्ठी से जीत छीन ली और विराट सेना की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टर्नर ने 43 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, टर्नर ने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके जड़े. टर्नर की इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया