पुलवामा हमले के बदले भारत की कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा और भारत की छवि खराब करने के लिए रोज नए-नए झूठ गढ़ रहा है लेकिन बार-बार पोल खुल जाती है. पाकिस्तान के एयरफोर्स के बाद अब पाकिस्तानी नेवी ने भी एक झूठा शिगूफा छोड़ दिया कि भारतीय पनडुब्बी ने पाकिस्तानी जल सीमा को तोड़ कर अंदर आने का प्रयास किया जिसे पाकिस्तानी नेवी ने समय रहते पकड़ लिया और उन्हें वापस आने पर मजबूर होना पड़ा. पाकिस्तानी नेवी की तरफ से इस सफेद झूठ को सच दिखाने के लिए एक वीडियो भी जारी किया गया है और इसे एक दिन पहले का वीडियो बता रहे हैं.