World Cup: टीम इंडिया कर रही है वर्ल्ड कप जीतने की तैयारी

2020-04-24 0

ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हारने में भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक जिम्मेदार रहे हैं. इतना ही नहीं आखिरी दो मैचों में खराब विकेटकीपिंग ने भी भारत को हराने में अहम रोल निभाया. बता दें कि आखिरी दो वनडे मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया था, जिनकी जगह टीम में रिषभ पंत को शामिल किया गया था. रिषभ पंत ने मोहाली और दिल्ली वनडे में न सिर्फ निराशाजनक विकेटकीपिंग की बल्कि वे अपने बल्ले से भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. रिषभ पंत ने मोहाली वनडे में 36 रन बनाए थे तो वहीं दिल्ली में उन्होंने केवल 16 रनों की ही पारी खेली थी.