Mumbai: सिस्टम की लापरवाही ने कैसे ली 6 लोगों की जान, आरटीआई खोलेगी राज

2020-04-24 0

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से बड़ा हादसा हुआ. फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने से 36 लोग घायल हो गए जबकि पांच लोगों की मौत हो गई. यह पुल 30 साल पुराना है. इस पुल को आम तौर पर 'कसाब पुल' के नाम से जाना जाता है क्योंकि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादी इसी पुल से गुजरे थे. सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब पुल ढहा तब पास के सिग्नल पर लाल बत्ती के चलते ट्रैफिक रुका हुआ था और इसी कारण से ज्यादा मौतें नहीं हुई. वहीं अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा था इसके बावजूद इसका इस्तेमाल किया गया। कई लोगो के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मौके पर पहुंची राहत और बचाव की टीम ने मलबे में फंसे लोगो को बाहर निकाला.

Videos similaires