कागज, कलम और स्याही के संगम से जब इन्होंने शब्दों को पिरोहा तो रचना को खास ही बना दिया. बात चाहे समाजिक कुरीतियों को बयान करने की अद्भुत रचनाओं की हो या नारी की दशा, दुर्दशा की उजागर करती कहानियां आज इन्हें कामयाबी के नए मुकाम पर ले गई हैं. स्त्री की पहचान करने वाली मशहूर कथा लेखिका और साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा. इन्होंने अपनी कहानियों नारी को एक विशेष स्थान दिया है. देखिए VIDEO