मुलायम सिंह यादव को प्रचारक नहीं बनाए जाने की शरद यादव ने बताई असली वजह

2020-04-24 1

मुलायम सिंह यादव के स्टार प्रचारक ना होने को राजनीति के के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. वह मेहनत नहीं कर सकते, ना ही रोज बयान दे सकते हैं, इसलिए उन्हें प्रचारक नहीं बनाया गया. राहुल की सीट से ज्यादा जरूरी है, मूल मुद्दों पर लड़ा जाए चुनाव. ये बातें राजग के पूर्व संयोजक शरद यादव ने न्‍यूज नेशन से कहीं. बता दें समाजवादी पार्टी अपने स्‍टार प्रचारकों की जो लिस्‍ट जारी की है उसमें मुलायम सिंह का नाम नहीं है. देखिए VIDEO

Videos similaires