सपना चौधरी ने रविवार को कांग्रेस में शामिल होने की बात से इंकार कर दिया है. इसके बाद अब कांग्रेस कुछ दस्ताबेजों के साथ सामने आई है, यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी(जो शनिवार को जारी हुई तस्वीर में सपना चौधरी को फॉर्म भरवा रहे हैं) ने कहा कि सपना चौधरी और उनकी बहन खुद से कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए उनके पास आई थीं. उन्होंने फॉर्म भरा था. हमारे पास वो दोनों फॉर्म भी मौजूद हैं.