गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है. इस पहली सूची में 184 नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में राजस्थान से 16 नाम शामिल हैं.इसके अलावा गांधीनगर से आडवाणी की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत का नाम भी शामिल है. जिन्हे झालावाड़-बारां से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही जयपुर ग्रामीण से एक बार फिर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर दांव खेला गया है. इस लिस्ट में 16 में से 14 नाम रिपीट किए गए हैं.