शहीदों के परिवारों का दर्द: शहीद अश्विनी कुमार के पिता मांग रहे हैं इंसाफ
2020-04-24
1
14 फरवरी को पुलवामा में सीआईपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को 1 महीना का समय हो गया है। शहीदों पर परिवारों के घर पर अभी भी मातम पसरा हुआ है। वहीं शहीदों के पारिवार सरकार से अब भी बदले की मांग कर रहे हैं।