राष्ट्रवाद हिंदुस्तान की भूमि में हमेशा रहा है लेकिन पुलवामा आतंक हमले के बाद राष्ट्रवाद एक अलग राजनीति नारेटिव के तौर पर पूरे देश में हम सबके सामने है. आज क्या हर हिंदुस्तानी को यह साबित करना पड़ेगा की वो राष्ट्रवादी है या नहीं है ? न्यूज नेशन की तरफ से NN Concleve का आयोजन हो रहा है. दिल्ली के होटल ताज मान सिंह में आज राजनीति के दिग्गजों के साथ-साथ समाज के कई दिग्गज अपने विचार रख रहे हैं.. देखिए VIDEO