इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट मे खाने के विवाद को लेकर कुछ दबंगो द्वारा एलएलबी के एक छात्र की जमकर पिटाई करने के बाद मौत का मामला सामने आया है।
शुक्रवार शाम को हुई इस घटना में बुरी तरह की गयी पिटाई से जख्मी छात्र कोमा में चला गया था जिसके बाद रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने होटल में मौजूद सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।