दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा मुख्य सचिव के साथ कथित हाथापाई की घटना पर मंगलवार को पूरे दिन सियासत जारी रही। सीबीआई ने रोटोमैक पेन के मालिक विक्रम कोठारी की कंपनी के 14 बैंक खातों को अटैच किया है। देखिए 'NATION रिपोर्टर' में दिन भर की बड़ीं खबरें।