6 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में कप्तान विराट कोहली (112 रन) की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। कप्तान कोहली ने 203वीं एकदिवसीय पारी में 33वां शतक जड़ कई रिकॉर्ड दर्ज किए।
कोहली ने एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की। कप्तान के रूप में कोहली का यह 11वां शतक है। कप्तान के रूप में रिकी पॉन्टिंग के नाम सबसे ज्यादा 22 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।