जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर शनिवार सुबह एक सेंट्रो कार में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के चलते कार में आग लग गई. घटना जवाहर टनल के पार बनिहाल के पास हुई. जहां ब्लास्ट हुआ, वहां से सुरक्षाबलों का दस्ता गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि कार ने बस को टक्कर मारी और आगे जाकर उसमें ब्लास्ट हो गया. इस बस में भी 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान सवार थे. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. मौके से एलपीली सिलेंडर भी बरामद किया गया है. कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.