रेलवे ने लॉन्च की UTS ऐप, अब लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा

2020-04-24 3

देशभर में 1 नवंबर से यूटीएस (unreserved ticketing service) के जरीए रिजर्व्ड टिकट की तरह अन रिजर्व्ड टिकट भी अब देश में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. लेकिन इस जानकारी के आभाव में लोग अब भी टिकट काउंटर से ही अनारक्षित टिकटें खरीद रहे हैं. रिपोर्ट में देखें आखिर लोग क्या सोचते हैं रेवले द्वारा शुरू की गई योजना के बारे में-