राज्यपाल सत्यपाल मलिक के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सोमवार से जम्मू सचिवालय में कामकाज शुरू हो गया. बता दें कि हर साल सर्दियों में दरबार मूव होता है. सर्दियों में यहीं से सरकार चलेगी. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद दिमाग में पनपता है इसलिए इसे जड़ से उखाड़ने की जरूरत है। सत्यपाल मलिक ने सिविल सचिवालय में मीडिया को संबोधित कर कहा, 'आतंकवाद दिमाग में पनपता है और इसलिए हमें इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।'