मनाली में बना अमरनाथ से भी ऊंचा बर्फ का शिवलिंग
2020-04-24
2
मनाली से महज 12 किलोमीटर दूर सोलंग वैली जहां से शुरू होता है 2 किमी पहाडी रास्तों से अंजनी महादेव का सफर। इस स्थान के लिए सोलंग वैली से ही पैदल चलने योग्य रास्ता बनाया गया है और श्रद्धालु घोड़ो पर इस स्थान तक पहुंच सकते है।