मध्यप्रदेश में विधानसभा चनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को घोषणापत्र जारी किया और इसे 'वचनपत्र' नाम दिया। इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए खास सुविधाओं का वादा किया गया है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को दो लाख तक के कर्ज माफ करने, किसानों को पेंशन देने, गरीब बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार व लड़कियों को निशुल्क शिक्षा के अलावा युवाओं के लिए आदर्श युवा नीति बनाने का वादा किया गया है।