KhabarCut2Cut: 20 मिनट में देखें देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें Cut 2 Cut अंदाज में

2020-04-24 0

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की साज़िशें एक बार फिर बेनकाब हुईं. शोपियां में 4 दहशतगर्द ढेर कर दिए गए तो वहीं पुंछ में पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर उल्लंघन किया गया. 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में कोर्ट ने 34 साल बाद किसी को मौत की सजा दी है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने महिपालपुर हत्या कांड में दोषी ठहराए गए नरेश सहरावत को उम्रकैद की सजा सुनाई तो वहीं, यशपाल सिंह को मौत की सजा दी. बिहार की पूर्व मंत्री और बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की आरोपी मंजू वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मंजू वर्मा आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रही थीं. पुलिस को कई महीने से उनकी तलाश थी. देखिए दिन की अन्य बड़ी खबरें Cut To Cut अंदाज में और साथ ही विस्तृत जानकारी भी.

Videos similaires