दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम के पहले दो टेस्ट मैचों मे हार मिलने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा की शायद ही इस दौरे पर टीम इंडिया इतिहास रच सके।
भारतीय टीम ने इस दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेला है, जिसमें भारत को टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी। हालांकि कोहली ब्रिगेड ने वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को रौंदते हुए 5-1 से सीरीज जीती।
तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर है। पहली बार भारतीय टीम के पास मौका है कि वह दक्षिण अफ्रीका में एक ही दौरे पर दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम कर इतिहास रच सकती है।