दिल्ली: दर्जी ने फैशन डिजाइनर और नौकर को मौत के घाट उतारा

2020-04-24 9

दिल्ली के पॉश इलाके वसंतकुंज में एक 53 साल की फैशन डिजाइनर और उसके नौकर के शव घर में पाया गया है. शुरुआती जांच में हत्या का मामला सामने आया है. मृतकों की पहचान 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर माला लखानी और उनके 50 वर्षीय नौकर बहादुर के रूप में की गई है.

Free Traffic Exchange