आज शाम को खुलेगा सबरीमाला मंदिर का कपाट, भारी सुरक्षा के बीच नीलक्‍कल से निकलने लगे श्रद्धालु

2020-04-24 2

केरल में सबरीमाला मंदिर का कपाट सोमवार शाम को अथाझा पूजा के लिए खोला जाएगा. इसके लिए नीलक्‍कल से भारी संख्‍या में श्रद़्धालु सबरीमाला मंदिर के लिए प्रस्‍थान कर चुके हैं. इस दौरान भारी सुरक्षा व्‍यवस्था की गई है. नीलक्‍कल बेस कैंप के इंचार्ज मंजूनाथ ने बताया, ‘तनाव को देखते हुए भारी संख्‍या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हम श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक नहीं लगा रहे हैं.’

Videos similaires