पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में चीन के वाणिज्यिक दूतावास के पास आतंकवादी हमले में शुक्रवार को दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। कराची दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक जावेद आलम ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों के एक समूह ने कूटनीतिक क्षेत्र में वाणिज्यिक दूतावास के पास गोली चलानी शुरू कर दी। हमला कराची के क्लिफ्टन क्षेत्र में हुआ जहां कई अन्य विदेशी मिशन भी हैं।