जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर समेत छह आतंकवादी मारे गए। दोनों पक्षों के बीच अनंतनाग के बिजबेहरा के सेतकीपोरा गांव में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार, एलईटी के स्थानीय कैडर के रूप में पहचाने गए आतंकवादी छिपे हुए स्थान के अंदर मारे गए।