Kader Khan : जानें कादर खान की जिंदगी से जुड़ी 10 बातें
2020-04-24 1
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान नहीं रहे, बताया जा रहा है उनका निधन सुबह 4 बजे एक निजी अस्पताल में हुआ. करीब 17 हफ्ते से कादर खान अस्पताल में भर्ती थे. कादर खान का जन्म अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 22 अक्टूबर, 1937 को हुआ था.