आ गई सुरक्षित और तेज़ मतदान की तकनीक, घर बैठे कर सकते है वोटिंग

2020-04-24 6

भारत में मतदान न की खर्चिला होता है बल्कि एक हफ्ते का समय भी ले लेता है. वोटिंग में EVM की तकनीक आने के बावजूद उस पर भी सवाल उठते रहे है. लेकिन अब उससे भी तेज तकनीक आ गई है जिसका नाम है ब्लॉकचेन. ब्लॉकचेन से आप अपने घर बैठ कर भी वोट कर सकते हैं. ये कम खर्चिला है. पूरी जानकारी के लिए देखिए VIDEO