किसान मार्च: मंच पर एक साथ आया विपक्ष, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

2020-04-24 1

शभर से हजारों किसान फसलों के उचित दाम और कर्जमाफी की मांग को लेकर दिल्ली के संसद मार्ग पहुंच गए. राजधानी में प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'कोई भी युवाओं और किसानों की आवाज़ को दबा नहीं पायेगा. अगर भारत सरकार अपमान करती है तो वे इसे हटा कर दिखाएंगे. उन्होंने आगे कहा, 'सरकार से कर्जमाफी की मांग कर वे कोई मुफ्त गिफ्ट नहीं मांग रहे. वे सिर्फ अपना बकाया मांग रहे है.'