बालू खनन मामले में सीबीआई जांच की आंच आने के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस की है. दोनों पार्टियों ने इसे बीजेपी सरकार पर बदले की कार्रवाई बता रही है. बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करके राजनीतिक विरोधियों को भयभीत करने की कोशिश कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर देखिए बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के साथ खास बातचीत.