Loksabha: राहुल गांधी ने कहा अभी तक एक भी राफेल क्यों नहीं आया?

2020-04-24 1

राहुल गांधी (rahul gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल डील से एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को क्यों बाहर निकाला गया और इसमें 126 विमान से घटाकर 36 विमान का सौदा क्यों किया गया? उन्होंने कहा, 'यूपीए ने 526 करोड़ रुपये में एक विमान की डील की थी. सरकार ने 526 करोड़ से बढ़ाकर इसे 1600 करोड़ रुपये क्यों कर दिया?' राहुल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा था कि राफेल घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है, लेकिन कोर्ट ने कभी नहीं कहा कि जेपीसी का गठन नहीं किया जाना चाहिए.' राहुल गांधी ने कहा, 'हम इस मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग कर रहे हैं. बीजेपी से कहना चाहता हूं कि डरने की बात नहीं है, जेपीसी ऑर्डर कीजिए. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.' देखिए VIDEO