Jharkhnad: कर्जमाफी के नाम पर किसानों को भ्रमित करती है कांग्रेस - PM नरेंद्र मोदी

2020-04-24 1

एक दिन पहले असम और मणिपुर में रैली करने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे. राज्‍य के पलामू जिले में उन्‍होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्‍होंने कहा, कांग्रेस ने किसानों को वोट बैंक समझा और हमने उन्‍हें अन्‍नदाता. यह बीजेपी और कांग्रेस के बीच का अंतर है. प्रधानमंत्री ने कहा, हमने नरेंद्र मोदी आवास योजना नहीं चलाई, नमो आवास योजना नहीं चलाई, रघुवरदास आवास योजना नहीं चलाई. हमने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई, ताकि आगे की सरकार भी उस योजना को जारी रख सके.