पीएम मोदी का तीखा हमला, महागठबंधन को 'विफल प्रयोग' करार दिया

2020-04-24 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी महागठबंधन को एक 'विफल प्रयोग' करार देते हुए इसे खारिज कर दिया और कहा कि ये सभी राजनीतिक दल सिर्फ एक व्यक्ति को हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं, ताकि एक 'मजबूर' सरकार बना सकें, जबकि देश एक 'मजबूत' सरकार चाहता है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने देश को अंधकार में धकेल दिया, बैंकों की हालत खराब कर दी और अयोध्या विवाद के शीघ्र न्यायिक समाधान में बाधाएं उत्पन्न की.