विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया और इस जीत के असल हीरो चेतेश्वर पुजारा रहे. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. इसमें पुजारा के तीन शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है. भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है.