हिमाचल प्रदेश : कालका-शिमला ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

2020-04-24 3

हिमाचल प्रदेश के सोलन में कालका-शिमला ट्रेन (ट्रेन नंबर-52455) (हिमालयन क्वीन) के इंजन में अचानक आग लग गई, लेकिन रेल ड्राइवर और रेलकर्मियों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. हादसे के वक्त इंजन के साथ 7 डिब्बे जुड़े हुए थे. क्षतिग्रस्त इंजन को टोह से कुम्हारहट्टी की तरफ लाया गया. हादसे के बाद इंजन को बदला गया और ट्रेन में सवार सभी 200 यात्रियों को शिमला में उतार दिया गया.