KhabarCut2Cut: केक पर गोली दागकर मनाया बर्थडे का जश्न, देखें देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सिर्फ 30 मिनट में

2020-04-24 4

मेरठ में कुछ लड़कों ने सड़क किनारे जन्मदिन मनाया. हथियारों से लैस इन लड़कों ने केक को सड़क के एक किनारे रखा...और फिर चाकू से केक काटा नहीं...बल्कि फायरिंग कर केक को उड़ा दिया...बदमाशों ने केक पर एक नहीं कई बार फायरिंग की. गुंडागर्दी से भरे इस बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हैरानी की बात ये है कि मेरठ पुलिस ऐसी किसी घटना से खुद को अनजान बता रही है.

Videos similaires