हिंदुस्तान के भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम पर नकेल कसने की तैयारी तेज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि उसका भतीजा सोहैल कासकर जल्द ही हिंदुस्तानी ऐजेंसियों के हाथ होगा. और उम्मीद की जा रही है...सोहैल दाऊद के वो राज़ उगलेगा जो अब तक बेपर्दा हैं. देखिए देश दुनिया की सभी बड़ी ख़बर कट टू कट में.