Punjab Opinion Poll 2019: BJP-अकाली को 5, कांग्रेस को 6 और AAP को 1 सीट मिलने का अनुमान

2020-04-24 0

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल बज चुका है. पार्टियां जनता को अपने पाले में लाने के लिए आखिरी कोशिश में जुट गई है. हालांकि जनता पिछले साढ़े चार सालों के कामकाज को देखते हुए अपनी राय बना चुकी है. News Nation जनता के मन में क्या है Opinion poll के जरिए जानने की कोशिश की. Opinion Poll में पंजाब के दिल में कौन है नरेंद्र मोदी या फिर राहुल गांधी.