सबसे बड़ा मुद्दा: 2019 चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के क्या हैं राजनीतिक मायने?

2020-04-24 2

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुए गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी गलियारा चर्चाओं के बाजार से गर्म है. राज्य में 80 लोकसभा सीटों के लिए दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर लड़ेंगी, जबकि रायबरेली और अमेठी को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने गठबंधन को भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए राष्ट्रीय हित में एक 'नई राजनीतिक क्रांति' बताया. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मायावती को समर्थन देने का संकेत दिया है. दोनों पार्टियों ने कहा कि गठबंधन से घबराकर बीजेपी साजिश रचेगी. इसी विषय पर देखिए 'सबसे बड़ा मुद्दा'.