उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी बड़ी वारदात में तब्दील हो गई। यहां पर एक मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि हैवानों ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए बच्चे की आंखें तक फोड़ दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।