कोलकाता में विपक्षी पार्टियों की रैली में शनिवार को राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब तक आप सवालों से भागते रहें तब तक हम सबको मानना पड़ेगा की चोकीदार चोर हैं. उन्होंने कहा कि देश अब बदलाव चाहता है और जब मैं ऐसा कहता हूं तो लोग कहते हैं कि आप बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन अगर सच बोलना बगावत है तो समझो मैं बागी हूं.